On Thursday, the Madhya Pradesh BJP spread a wink of welcome to Jyotiraditya Scindia, who has joined the BJP. Scindia was welcomed like a hero on the way from Bhopal airport to the BJP office, about 20 kilometers. The BJP left no stone unturned to show Scindia how important they are to the party. After a day's fatigue, Jyotiraditya Scindia had dinner at Shivraj Singh Chauhan's house at night.
बीजेपी में नए-नए शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत में गुरुवार को मध्य प्रदेश बीजेपी ने पलक पांवड़े बिछा दिए. भोपाल हवाई अड्डे से लेकर बीजेपी दफ्तर तक के लगभग 20 किलोमीटर के रास्ते में सिंधिया का नायक की तरह स्वागत हुआ. बीजेपी ने सिंधिया को ये जताने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि वे पार्टी के कितने महत्वपूर्ण हैं.दिन भर की थकान के बाद रात को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान के घर पर डिनर किया ।
#JyotiradityaScindia #ShivrajSinghChouhan